नहीं थम रही नकली नोटों की तस्करी, ग्वालियर पुलिस ने पकड़े 80 हजार के नोट

9/23/2018 4:05:36 PM

ग्वालियर : जिला पुलिस ने दो हजार के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। ये नोट करीब 80 हजार के बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार ये नकली नोट पश्चिम बंगाल से लाए जाते थे जिन्हें ग्वालियर शहर और देहात इलाकों में खपाया जाता था।

हालांकि केंद्र सरकार का दावा था कि दो हजार का नकली नोट नहीं बनाया जा सकता। लेकिन ग्वालियर से जो मामला सामने आया है, उसने सबके होश फाख्ता कर दिए हैं। पड़ाव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पर सोनू शर्मा नाम का एक युवक नकली नोट लेकर घूम रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने बस स्टैंड और इसके आस-पास घेराबंदी कर सोनू को पकड़ा और उससे दो-दो हजार के 40 नकली नोट मिले।

PunjabKesari

आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह मुरैना के अम्बाह का रहने वाला और पश्चिम बंगाल से नकली नोट लाकर उन्हें ग्वालियर शहर व ग्रामीण इलाकों में खपाने का काम करता है। पुलिस अब युवक द्वारा लाए गए नोटों की जांच कर रही है और मामले में जुड़े गिरोह की तलाश में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News