गेट परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्ली (ब्यूरो) :  ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी (GATE) 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को  जबसे जीओएपीएस वेबसाइट डाउन हुई है छात्रों को कई टेक्निकल परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गेट परीक्षा प्रशासन से इसको देखते हुए परीक्षा के  लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने पर विचार किया है। इससे पहले बिना लेट फीस के अभ्यार्थियों को आवेदन शनिवार तक जमा करना था। बता दें कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से शुरू हुआ था। इस बार IIT मद्रास गेट की परीक्षा करवा रहा है। परीक्षा दो शिफ्टों में 2, 3 और 9, 10 फरवरी को होगी। GATE 2019 का स्कोर रिजल्ट घोषित होने के तीन साल तक मान्य रहेगा। 

गेट प्रशासन ने कहा है कि यह अभ्यार्थियों को आवेदन का अंतिम मौका दिया जा रहा है। वह 23 सितम्बर से 1 अक्तूबर 2018 तक गेट परीक्षा 2019 के लिए लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। अभ्यार्थियों को आवेदन गेट की वेबसाइट पर जाकर करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News