सिक्किम का पहला एयरपोर्ट बनकर तैयार, PM मोदी सोमवार को करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 01:56 PM (IST)

गंगटोक:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पाकयोंग में बने सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। पीएम आज झारखंड से सीधा सिक्कम के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि पाकयोंग हवाई अड्डे का मैं कल उद्घाटन करूंगा, जिससे कनेक्टिविटी में सुधार और सिक्किम के लोगों को फायदा होगा। बता दें कि इस हवाई अड्डे की नींव 2009 में रखी गई थी और अब जाकर इसका काम पूरा हुआ है।

यह एयरपोर्ट गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है। इसे 4,500 फीट की ऊंचाई पर बसे पाकयोंग गांव के करीब दो किलोमीटर ऊपर एक पहाड़ी की चोटी पर बनाया गया है। इंडियन एयरपोर्ट ऑथॉरिटी (एएआई) ने इसे तैयार किया है। अभी तक सिक्किम के करीब पश्चिम बंगाल के बागडोगरा का हवाई अड्डा था, जिसकी दूरी राज्य से करीब 124 किलोमीटर है। 605 करोड़ रुपए की लागत से बना यह हवाई अड्डा भारत-चीन सीमा से 60 किलोमीटर दूर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News