अब गरीब भी गोल्डन कार्ड लेकर गर्व से करा सकेगा इलाजः योगी

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 01:47 PM (IST)

गोरखपुरः गोरखपुर मेडिकल काॅलेज में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस योजना के शुरु होने से अब इलाज के लिए गरीब को भीख नहीं मांगनी पड़ेगी। अब गरीब भी गोल्डन कार्ड लेकर गर्व से अपने परिवार के किसी सदस्य का इलाज करा सकेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री द्वारा जिस योजना की शुरुआत हो रही है, उससे 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। हम यूपी में 1 करोड़ 18 परिवारों को इस सुविधा का लाभ देंगे। इसके अलावा 60 लाख नए लोगों को इस योजना से सरकारी खर्चे पर लाभ दिलाएंगे।

सीएम योगी ने कहा कि अब इस योजना का लाभ पाने वाला व्यक्ति सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना इलाज करा सकेगा। इसमें प्रारंभिक कुछ चुनौतियां आएंगी पर हमारी स्वास्थ्य टीमें इसकी निगरानी करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static