भारत में इस दिन लांच होगा ट्रिपल रियर कैमरे से लैस Galaxy A7 (2018)

9/23/2018 1:26:37 PM

गैजेट डेस्क- दक्षिण कोरीयाई कंपनी सैमसंग भारत में ट्रिपल रियर कैमरे से लैस Galaxy A7 (2018) को 25 सितंबर को लांच करने वाली है। इसकी जानकारी कंपनी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर टीज के जरिए दी है। गैलेक्सी A7 (2018) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला पहला सैमसंग फोन है, जिसमें F/1.7 अपर्चर लेंस वाला 24 मेगापिक्सल सेंसर है, F/2.4 अपर्चर लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाइड एंगल तस्वीरें लेने के लिए है और एक 5 मेगापिक्सल सेंसर F/2.2 अपर्चर लेंस के साथ है जो बोके इफेक्ट के लिए डेप्थ सेंसर के रूप में काम करता है।

अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि गैलेक्सी A7 (2018) पर इस्तेमाल किए गए अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस में 120 डिग्री व्यूइंग एंगल है जो इनसानी आंख के जैसे ही होता है। गैलेक्सी A7 (2018) के फ्रंट कैमरा में 24 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन है जो F/2.0 अपर्चर लेंस के साथ आता है, और यह फेस अनलॉक का भी सपोर्ट करता है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स 

गैलेक्सी A7 (2018) में 6-इंच एफएचडी+ (1080 × 2220) सुपर AMOLED इन्फिनिटी डिस्प्ले है जो 18.5: 9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। यह एक ओक्टा-कोर एसओसी द्वारा पार्वड है जो 2.2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड के साथ आता है। डिवाइस में 3,300 एमएएच बैटरी है और डिवाइस एंड्रॉइड 8.0 ओरियो ओएस पर काम करेगा। 

PunjabKesari
मेमरी

आप डिवाइस को 64 जीबी स्टोरेज + 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज + 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज + 6 जीबी रैम अॉप्शन के बीच चुन सकते हैं। इसमें 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। 

PunjabKesariडॉल्बी एटमोस फीचर

सैमसंग A7(2018) में डॉल्बी एटमोस, सैमसंग Pay और बिक्सबी जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। यह नए गैलेक्सी J-सीरीज डिवाइस पर देखे गए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ भी आ सकता है। हालांकि इसकी कीमत पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static