कम बजट में वैडिंग डैकोरेशन के लिए बैस्ट है 7 आइडिया - Nari

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 01:17 PM (IST)

मॉडर्न समय में वैडिंग डैकोरेशन की एक से बढ़कर एक थीम देखने को मिलेगी लेकिन अधिकतर लोग अपने बजट को देखकर आगे चलते है। बजट कम हो तो खुद की वैडिंग डैकोरेशन केवल एक सपना ही बनकर रह जाती है। ऐसा नहीं कि कम बजट में बढ़िया डैकोरेशन नहीं हो सकती है। इन दिनों न सिर्फ सजावट के अलग-अलग आइडिया आ रहे है बल्कि DIY डैकोरेशन से शादियों के खर्चे  को कम भी किया जा रहा है। 

 


अगर आप भी कम बजट में अपनी शादी की बढ़िया डैकोरेशन करवाना चाहते है तो आज हम आपको कुछ यूनिक व ट्रैंडी आइडिया बताएंगे जो न केवल शादी के वेन्यू को लग्जरी बनाएंगे बल्कि मेहमानों को खूब इम्प्रैस भी करेंगे। 


PunjabKesari

1. थ्रैड डैकोरेशन 
आप थ्रैड के जरिए अपनी वैडिंग की स्टोज को सजा सकते है जिसमें आपका खर्चा भी कम आएगा।  

PunjabKesari

2. गोटटा-पट्टी डैकोरेशन
गोटटा-पट्टी वर्क न केवल कपड़ों पर बल्कि वैडिंग डैकोरेशन में भी अहम भूमिका निभा रहा है।

PunjabKesari

 आप गोटटे की मदद से मेहंदी सेरेमनी से लेकर वैडिंग डैकोरेशन कर सकते है। 

PunjabKesari

3. कठपुतलियों से डेकोरेशन

आप वैडिंग डैकोरेशन के लिए कठपुतलियों का इस्तेमाल भी कर सकते है जो किफायती के साथ यूनिक डैकोरेशन आइडिया है।  
 

PunjabKesari

PunjabKesari

मेहमानों की एंट्री के लिए भी आप रास्ते को इस तरह सजा सकते है। 

PunjabKesari

4. पेपर डैकोरेशन 
पेपर डैकोरेशन वैडिंग फंक्शन में खास रोल निभा रही है। आप पेपर को अलग-अलग तरीकों से क्रॉफ्ट की तरह यूज करके शादी की सजावट कर सकते है। 

PunjabKesari

पेपर सिनड्रेला बना सकते है और डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते है। 

PunjabKesari

नहीं तो आप पेपर फ्लॉवर से शादी के वेन्यू को सजा सकते है। 

PunjabKesari

5.फ्लॉवर डैकोरेशन 
फूलों की शादी के वेन्यू की डैकोरेशन आज से नहीं कई साल पुरानी है। बस लोगों का इनको इस्तेमाल करना का तरीका बदल चुका है। 

PunjabKesari

इन दिनों लोग गेंदे के फूलों की माला बनाकर उन्हें फाउंटेन या फिर पुराने घड़ों को उनसे डैकोरेट करके शादी की साज-सजावट कर रहे है। 
 

PunjabKesari

6. अम्ब्रेला डैकोरेशन 
डैकोरेशन की यह थीम भी किफायती है जिससे न केवल शादी के वेन्यू लग्जरी बल्कि मॉडर्न लुक भी मिलेगा। 

PunjabKesari

आप पेपर अम्ब्रेला डैकोरेशन भी कर सकते है। 

PunjabKesari

7.काइट यानी पंतग डैकोरेशन 
पंतगों से भी शादी के वेन्यू को यूनिक लुक दिया जा रहा है। 

PunjabKesari

डैकोरेशन के लिए पतंगों को इस तरह इस्तेमाल कर सकते है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static