कश्मीर विवाद को सदा के लिए खत्म करने का इरादा करके पाक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे मोदी सरकार: शिवसेना पंजाब

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 01:00 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): शिवसेना पंजाब की एक बैठक व्यापार सैल के प्रधान अशोक आहूजा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संजीव घनौली, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पलटा, प्रवक्ता विपन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. रवि दत्त के अलावा शहरी प्रधान अंकुर शर्मा शामिल हुए। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के दिन-ब-दिन बिगड़ते हालात पर चिंता प्रकट की गई। समूह सदस्यों ने साम्बा जिले के रामगढ़ सब सैक्टर में शहीद भारतीय जवान को पाक रेंजरों द्वारा मरणोपरांत कायराना ढंग से यातनाएं देते हुए गर्दन चाकू से रेतने व आंख निकालने जैसी बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के अलावा जे. एंड के. पुलिस के 3 कर्मचारियों की निर्ममतापूर्वक हत्या करने की कड़ी निंदा की।

राजेश पलटा ने कहा कि इमरान खान के पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने से भारत के लिए खतरा और बढ़ चुका है। भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र में पाक के साथ विदेश स्तर की वार्ता का कार्यक्रम रद्द करके सराहनीय कार्य किया है लेकिन यह काफी नहीं है। विपन शर्मा एवं अशोक आहूजा ने कहा कि शिवसेना पंजाब केन्द्र की मोदी सरकार से जोरदार शब्दों में मांग करती है कि भारत-पाक के बीच व्यापार से लेकर संचार तक सब कुछ बंद किया जाए। सम्पूर्ण जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल करने के लिए पाक पर फौजी कार्रवाई का कड़ा निर्णय लेकर इस विवाद को हमेशा के लिए शांत किया जाए। उन्होंने कहा कि शिवसेना पंजाब निर्दोष कश्मीरियों तथा सेना व पुलिस के जवानों की हुई निर्मम हत्याओं का बदला लेने की भी मांग करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News