पुलिस का कारनामा : युवक को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

9/23/2018 12:24:19 PM

सागर :  कोतवाली थाने में तिलकगंज वार्ड के युवक हेमंत कुशवाहा की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। बेहोश होने पर उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक के परिजनों का आरोप है कि हथियार तलाशी के नाम पर पुलिस ने घर का सामान तहत-नहस कर दिया। हम लोगों के मोबाइल छीन लिए। विवाद हेमंत के घर के पास बनी गोदाम के सामने ट्रक खड़ा करने का है। गोदाम नमक मंडी के व्यापारी सुनील सतभैया की है। गोदाम के सामने आए दिन ट्रक खड़े किए जाने से घर का रास्ता अवरुद्घ हो रहा था।
PunjabKesari
इसी बात को लेकर हेमंत व व्यापारी के बेटे के बीच विवाद हो गया। हेमंत के चाचा देवेंद्र ने बताया कि डायल-100 वैन को सूचना देकर बुलाया। स्टाफ ने दोनों पक्षों को कोतवाली थाने जाकर रिपोर्ट कराने की सलाह दी। दोनों पक्ष थाने पहुंचे। वहां व्यापारी ने टीआई को बताया कि हेमंत ने मेरे बेटे को पिस्टल दिखाकर मारने की धमकी दी। वे मेरे भतीजे पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने हम लोगों का पक्ष नहीं सुना। इस दौरान दो सिपाही मेरे भतीजे को कमरे में ले गए। वहां उन्होंने उसकी लात-घूसों से पिटाई कर दी। बेहोश होने पर उसे बाहर लाया गया, निजी डाक्टर को बुलाया, लेकिन वह नहीं आए, उनके स्टाफ ने आकर देखा तो हालत खराब बताई और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। हेमंत को शाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर शाम तक उसे होश नहीं आया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News