भूख हड़ताल पर बैठे बिजली कर्मचारी, मांगे पूरी ना होने पर प्रदर्शन उग्र करने की दी चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 12:14 PM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद में अपनी 13 सूत्रीय मांग को लेकर पावर कॉर्पोरेशन के अवर अभियंता, जेई समेत कई कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि प्राइवेट लोगों की भर्ती कर सरकार धन उगाही का काम कर रही है । उधर, बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर बैठने से शहर के चार उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति कई घंटों तक बंद रही।

PunjabKesari

भूख हड़ताल पर बैठे बिजली कर्मचारियों का कहना है कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल हो समेत 13 सूत्रीय मांग सरकार से की गई है। उनका कहना है कि 4600 रुपए का ग्रेड पे 2006 से मिलना चाहिए, लेकिन 2010 से दिया जा रहा है। यहां तक कि एरियल तक नहीं मिला है।

वहीं न्यू पेंशन स्कीम को लेकर सरकारी कर्मचारी भड़के हुए हैं। उन्होंने कहा कि असुरक्षित भविष्य और सरकार की धोखेबाजी ने आग में घी का काम किया है। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो वह 26 और 27 तारीख को 2 दिनों तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे और अगर फिर भी मांग पूरी नहीं हुई तो उनका प्रदर्शन और भी उग्र हो जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static