गंगथ अस्पताल की 3 माह से लैबोरेटरी बंद, मरीज परेशान

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 12:05 PM (IST)

गंगथ : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 3 माह से लैबोरेटरी पर ताला लटका हुआ है, जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि लैब बंद होने से उन्हें बाहर से टैस्ट करवाने पड़ रहे हैं, जोकि बहुत महंगे हैं। सतीश चौधरी, सुभाष सेठी, पुरुषोत्तम शर्मा और कमल कुमार आदि लोगों का कहना है कि लगभग 3 महीने से अस्पताल की लैब बंद होने के कारण मरीजों को टैस्ट करवाने के लिए बाहर बनी प्राइवेट लैब में मजबूरन जाना पड़ता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि बंद पड़ी इस लैब में जल्द लैब टैक्नीशियन भेजा जाए। इस बारे मुख्य चिकित्साधिकारी आर.एस. राणा ने कहा कि लैब टैक्नीशियन जल्द उपलब्ध करवा दिया जाएगा।


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News