बारिश का कहरःछत गिरने से बाप-बेटे की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 11:48 AM (IST)

 नवांशहर(त्रिपाठी):शनिवार को दिन भर हुई बारिश के चलते गत रात्रि गांव चूहडपुर में एक पोल्ट्री फार्म की छत गिरने से  कमरे में सो रहे प्रवासी मजदूर के परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई जबकि महिला सहित 2 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए।

PunjabKesariघटना की जानकारी  उस समय मिली जब एक अन्य पोल्ट्री फार्म पर कार्य करने वाला एक युवक मोहित परिवार के पास उसके कमरे में आया। उसने घटना की पूरी जानकारी आस-पास  के लोगों को दी। इसके उपरांत दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया।

 PunjabKesari

प्रवासी मजदूर मोहित तथा उसकी मां कन्यावती ने बताया कि परिवार के मुखिया मोहन (36) तथा उसके छोटा पुत्र गरजेश (10) की गार्डर के गिरने से मौत हो  गई,जबकि दूसरी चारपाई पर सो रही उसकी पत्नी शीला (32) तथा उसका गूंगा -बहरा बेटा खेमराज (15) घायल अवस्था में गार्डर  के नीचे दबे पडे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को मलवे से बाहर निकाल कर 108 एम्बूलैंस के मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल नवांशहर पहुंचाया गया। जबकि शवों को मलवे से बाहर निकाला जा रहा था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News