Kundli Tv- अनंत चतुर्दशी पर लौंग का अचूक उपाय करेगा ये कमाल !

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 11:12 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
रविवार 23.09.18 भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी पर अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया जाएगा। अग्नि पुराण के अनुसार इस दिन अनंत रूप में श्रीहरि विष्णु का पूजन कर नर के दाईं व नारी के बाईं कलाई पर अनंत सूत्र बांधा जाता है। हेमाद्रि शस्त्रनुसार अनंत सूत्र पर लगी 14 गांठें 14 लोकों की द्योतक हैं। यह दिन अंतहीन सृष्टि के कर्ता निर्गुण ब्रह्म को समर्पित है। सत्यनारायण स्वरूप में महाविष्णु ही अनंत रूप है। इस दिन सत्यनारायण व अनंत देव का पूजन किया जाता है। इस दिन कुश से बने अनंत की स्थापना कर इसके आगे कुंकुम, केसर व हल्दी से रंगकर बनाया हुआ कच्चे सूत का 14 गांठों वाला अनंत सूत्र भी रखा जाता है। सर्वप्रथम अनंत चतुर्दशी का महात्म श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर से कहा था। श्रीकृष्ण की आज्ञा से युधिष्ठिर ने अनंत चतुर्दशी का व्रत किया, जिसके प्रभाव से पाण्डव महाभारत युद्ध में विजयी हुए व चिरकाल तक राज्य करते रहे। अनंत चतुर्दशी के विशेष व्रत पूजन व उपाय से व्यक्ति की सारी मुसीबतें दूर होती हैं, विवादों से मुक्ति मिलती है व असाध्य रोग दूर होते हैं।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की पूर्व दिशा में लाल कपड़ा बिछाकर पीतल के लोटे में जल, दूध, इत्र, सुपारी व सिक्के डाले उस पर अशोक के पत्ते रखें व नारियल से ढककर अनंत कलश स्थापित करें। अनंत कलश के पास में ही 14 कुशा रखें व कुंकुम, केसर व हल्दी से रंगा 14 गांठों वाला अनंत सूत्र भी साथ में रखें तथा भगवान अनंत की विधिवत पूजा करें। घी का दीप करें, गुगल धूप करें, लाल फूल, केसर, हल्दी, कुंकुम गुड़ का भोग लगाएं। मंत्र की 1 माला जपें। पूजा के बाद गुड़ लाल गाय को खिलाएं व सत्यनारायण का नाम लेते हुए अनंत सूत्र धारण करें।

स्पेशल पूजन मुहूर्त: दिन 13:44 से दिन 14:44 तक।
स्पेशल मंत्र: ॐ अनंताय नमः॥

स्पेशल टोटके: 
विवादों से मुक्ति के लिए:
सत्यनारायण कलश पर चढ़े 14 जायफल जल प्रवाह करें।

मुसीबतें दूर करने के लिए: 14 लौंग लगा लड्डू सत्यनारायण कलश पर चढ़ा कर चौराहे पर रख दें।
PunjabKesari
असाध्य रोग दूर करने के लिए: अनार सिर से वारकर सत्यनारायण कलश पर चढ़ाकर गाय को खिलाएं।

उपाय चमत्कार: 
गुड हेल्थ के लिए:
अनंत कलश पर चढ़े अंजीर का सेवन करें।

गुडलक के लिए: अनंत कलश आलता चढ़ाएं।

विवाद टालने के लिए: अनंत कलश पर गुड़ का भोग लगाकर गाय को खिलाएं।

नुकसान से बचने के लिए: अनंत कलश पर 12 राजमा चढ़ाकर जल प्रवाह करें।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: अनंत कलश पर चढ़ी रोली से कलाई पर टीका करें। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: रेड पेन हाथ में लेकर ॐ अच्युताय नमः मंत्र का जाप करें।

बिज़नेस में सफलता के लिए: अनंत कलश पर चढ़ा 10रु का नोट गल्ले में रखें। 
PunjabKesari
पारिवारिक खुशहाली के लिए: संध्या के समय लाल चंदन कर्पूर से जलाकर घर में धूप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: कच्चे सूत को केसर से रंगकर राधा-कृष्ण मंदिर में चढ़ाएं।

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपति विष्णु मंदिर में लाल फल चढ़ाएं।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

किसी को करने जा रहे हैं PROPOSE तो उससे पहले ये देखें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News