मंड में महिलाओं ने रोकी स्टोन क्रशर की गाड़ियां

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 11:14 AM (IST)

इंदौरा : पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत मंड क्षेत्र में क्रशर मालिकों व स्थानीय लोगों में तनाव बढ़ता जा रहा है। पिछले कई सालों से चल रही टू एंडफ्रो का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। जहां ग्रामीण क्रशर से मालवाहक वाहनों के आवागमन को रोकने पर उतारू हैं तो वहीं दूसरी ओर क्रशर मालिकों को नियमानुसार क्रशर स्थापित करने के बावजूद उनकी गाडिय़ों को गुजरने न देने से अब तक लाखों रुपए के नुक्सान का सामना करना पड़ा है। लोगों व क्रशर मालिकों में यह तनातनी पिछले 2 वर्षों से चली आ रही है।

कई बार पहले भी पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों ने स्थानीय लोगों व क्रशर उद्योग मालिकों का एक मंच पर वाद-विवाद सुनने के बाद सामंजस्य स्थापित करने के प्रयास किए, लेकिन मामले का स्थायी हल नहीं निकल पाया है। वहीं शनिवार को फि र पराल व फ लाही गांव की महिलाओं ने देर शाम क्रशर की गाडिय़ों को रोका। मामला बिगड़ता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जबकि सब इंस्पैक्टर प्रताप सिंह के नेतृत्व में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस थाना इंदौरा से भी अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा ग्रामीणों व महिलाओं को कानून हाथ में न लेने की अपील की, लेकिन जब वे नहीं मानीं तो पुलिस ने अवैध रूप से रास्ता रोके जाने पर कांता देवी, लीलो, दर्शना, बख्शो, सपना व अन्य पर भारतीय दंड संहिता की धारा 341 व 143 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया। एस.डी.पी.ओ. नूरपुर साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News