रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में शामिल हुआ यह सेफ्टी फीचर

9/23/2018 10:06:27 AM

ऑटो डेस्क- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के बेस वेरिएंट में बड़ा बदलाव करते हुए रियर डिस्क ब्रेक को शामिल किया है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए अब बाइक के अगले पहिए में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में 220 मिलीमीटर का रियर डिस्क ब्रेक मिलेगा। हालांकि क्लासिक 350 बेस वेरिएंट में अभी भी एबीएस नहीं दिया गया है। रियर डिस्क ब्रेक के अलावा बाइक में कोई अन्य मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि अब इस बेस वेरिएंट क्लासिक 350 की नई कीमत 1.47 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) हो गई है।

PunjabKesariएनफील्ड क्लासिक 350

इसमें अभी भी वही 346 सीसी, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक इंजन दिया जाएगा जो कि 5250 आरपीएम पर 19.8 बीएचपी का पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 न्यूटन मीटर टॉर्क करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।वहीं क्लासिक 350 के फ्रंट में 35 मिलीमटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में फाइव-स्टेप अडजेस्टेबल ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक अब्शॉर्बर दिया गया है।

PunjabKesariअापको बता दें कि इससे पहले सरकार ने एक मेंडेट जारी किया था कि, 125 सीसी की क्षमता से उपर की सभी बाइकों में ABS प्रणाली का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। इसके लिए सरकार ने वाहन निर्माताओं को अप्रैल 2019 तक का समय दिया है। वहीं एबीएस न होने की वजह से रॉयल एनफील्ड एक बड़े विवाद से जूंझ रहा है। हाल ही में  रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 500 पेगासस लिमिटेड एडिशन लांच किया था, लेकिन बाइक में एबीएस नहीं दिया गया था। इसके बाद अगस्त 2018 में रॉयल एनफील्ड ने एक और बाइक क्लासिक सिग्नल्स 350 को भारत में लांच किया जो कि दिखने में पेगासस की तरह ही थी और इसमें ड्यूल चैनल एबीएस भी दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static