तूफान ‘डेई’ के कारण देश भर में भारी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 09:56 AM (IST)

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान ‘डेई’ ने एक बार फिर मानसून की रफ्तार बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में ओडिशा समेत तटीय इलाकों में अपना तांडव दिखाने के बाद बारिश का कहर अब भी बदस्तूर जारी है। खास बात यह है कि देश के तकरीबन हर क्षेत्र में हलकी और भारी बारिश हो रही है। महाराष्ट्र से लेकर मध्य प्रदेश तक और उत्तराखंड से लेकर पंजाब तक मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली है। ‘डेई’ के कारण 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
PunjabKesari
शनिवार को इसकी शुरुआत के तौर पर दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हलकी बारिश हुई। वहीं, हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में ताजा बर्फबारी हुई। कुल्लू व लाहौल की चोटियों पर भी ताजा हिमपात हुआ है।
PunjabKesari
अंबाला में मकान की छत गिरने से 2 की मौत
उधर, हरियाणा के अंबाला जिले के दलीपगढ़ गांव में आज सुबह भारी बारिश के कारण एक मकान की छत ढह जाने से 6 लोग दब गए, जिनमें से 2 की मौत हो गई और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News