स्वर्ण जयंती पार्क के निर्माण में एक करोड़ की गड़बड़ी, गहराया विवाद(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 11:10 PM (IST)

सोनीपत(सुनील जिंदल): गोहाना मे बरोदा रोड पर रेलवे स्टेशन पर वार्ड 3 मे देवीनगर में नगरपरिषद द्वारा रेलवे की जमीन पर एक साल पहले निर्मित स्वर्ण जयन्ती पार्क को लेकर विवाद गहरा गया। गोहाना नगरपरिषद के 7 पार्षदों और उनके प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि नगरपरिषद द्वारा लगाए गए 1.75 करोड़ रुपए में से सीधे एक करोड़ रुपए की गड़बड़ की गई। पार्षदों ने सी.बी.आई. की जांच करवाने की मांग की तथा शहर में हो रहे विकास कार्य पार्षदों की कमेटी की निगरानी में करवाने की मांग की।

PunjabKesari

स्वर्ण जयन्ती पार्क में हुई पत्रकार वार्ता में नगरपरिषद के वार्ड 2 के नगर पार्षद सुनील निम्बडिय़ा, वार्ड 3 की पार्षद अनु दिलावर के ससुर सत्यवान, वार्ड 5 की पार्षद सुजीता दांगी, वार्ड 7 की पार्षद आशा जैन, वार्ड 14 की पार्षद और नगरपरिषद की वाइस चेयरपर्सन राजेश देवी पांचाल का बेटा मोहन पांचाल तथा वार्ड 18 के पार्षद जगबीर पांचाल ने दस्तावेज लहराए और स्वर्ण जयंती पार्क को लेकर गंभीर आरोपों की बौछार की।

PunjabKesari

पार्षदों ने कहा कि पार्क में बने ई-टॉयलेट के लिए दोहरा भुगतान कर दिया गया जिसमें सुनील ठेकेदार को 5 लाख और जय बाबा गंगा दास सोसायटी को 3,62,337.49 रुपए की पेमेंट हुई। ट्यूबवैल आप्रेटर के कमरे को बनाने के लिए भुगतान 10,04,090 रुपए हुआ है जब कि मौके पर ऐसा कोई रूम बना ही नहीं हुआ। होलोजन लैंप वाली ट्यूब लाइट के लिए 8 लाख की पेमेंट हुई, पर मौके पर कुछ ही पोल खड़े हैं तथा उनमें से एक पर भी लाइट नहीं लगी हुई है। नगरपरिषद ने 5100 रुपए प्रति बैंच की दर से 30 बैंच के लिए 1,53,000 रुपए का भुगतान किया है। जहां मौके पर 10 के करीब ही बैंच रखे हुए हैं, वहीं बाजार में ये बैंच 2500 रुपए के दाम पर आसानी से मिल रहे हैं।

 पार्षदों ने पार्क मे बने ओपन जिम पर भी सवाल उठाया। पार्षदों के अनुसार ओपन जिम की 8 मशीनों के लिए 10 लाख रुपए दिए गए, लेकिन कोई भी मशीन 10 से 15 हजार से ज्यादा कीमत की नहीं है। 12,000 रुपए प्रति पौधे के रेट से डेट पॉम के 30 पौधों के लिए 3,60,000 रुपए दिए गए। कई पेड़ जमीन पर गिरे पड़े हैं तो कई पेड़ सूख चुके हैं।

PunjabKesari

वार्ड 2 के पार्षद सुनील नींबूडिय़ा ने आरोप लगाया कि बॉटल पॉम के 100 पेड़ों के लिए 4,500 रुपए की दर से 4,50,000 रुपए की पेमेंट की गई। पार्क में नगरपरिषद कुल 5240 पौधे लगे बता रहे हैं जब कि कोई भी मौके पर पहुंच कर देख सकता है कि गिनती के ही पौधे लगे हुए हैं। इसी तरह से नगरपरिषद ने 3051 वर्ग मीटर में 15 रुपए की जगह 70 रुपए का भुगतान कर रखा है। 

25,69,179.56 पैसे से बनी चारदीवारी की भी जांच होनी चाहिए। पार्षदों ने कहा कि स्वर्ण जयन्ती के निर्माण की जांच सी.बी.आई. से करवाई जानी चाहिए तथा भविष्य में कोई विकास कार्य हो, वह पार्षदों की निगरानी कमेटियों की देख-रेख में होना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static