लोगों के कपड़े प्रैस करने वाली विधवा महिला के घर को लगी आग

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 11:00 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): शुक्रवार व शनिवार की रात को स्थानीय गुरुद्वारा रोड पर लोगों के कपड़े प्रैस करने वाली विधवा महिला के घर आग लगने कारण घर का सामान व कपड़ा जल गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों सब फायर अफसर बलदेव सिंह, फायरमैन रणजीत कुमार, ड्राइवर शेर सिंह, विपन मक्कड़, बलजीत सिंह, मनजोधन सिंह ने आग पर काबू पा लिया, परंतु तब तक पूरा सामान जल चुका था।

गोगी रानी पत्नी राज कुमार जलंधरी ने बताया कि वह गुरुद्वारा रोड पर नीचे वाले कमरे में लोगों के कपड़े प्रैस करने का काम करती है व खुद चौबारे में रहती है। गत रात्रि वह और उसकी बेटी प्रतिदिन की तरह रात को अपना कपड़े प्रैस करने का काम खत्म करके चौबारे में जाकर सो गए। अचानक लगभग रात के अढ़ाई बजे नीचे वाले कमरे में देखा तो आग लगी हुई थी तो उसने पड़ोसियों को सहायता के लिए बुलाया।

 इसके बाद फायर ब्रिगेड कार्यालय में भी संपर्क किया तो वह भी बिना समय गंवाए पहुंच गए व आग पर काबू पा लिया, परंतु कमरे में पड़ा टी.वी., पंखा, मेज, 2 कपड़े प्रैस करने वाली प्रैस व कुछ नकदी भी जल गई। इसके अलावा लोगों के प्रैस होने आए कपड़े काफी गिनती में पड़े थे वे भी जल गए। इस दौरान गोगा रानी ने बहादुरी दिखाते हुए अंदर पड़ा सिलैंडर बाहर निकाल लिया जो गर्म होने के कारण उसके हाथ जल गए। आग लगने का कारण शार्ट सॢकट बताया जा रहा है। उक्त महिला ने बताया कि लोगों के कपड़े प्रैस करके वह अपने घर का गुजारा चलाती है व इससे उसे काफी नुक्सान हुआ है। इसलिए उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News