सिरमौर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, ग्रामीण क्षेत्रों के आधा दर्जन बस रूट प्रभावित

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 10:43 PM (IST)

नाहन: जिला सिरमौर में बीती रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के चलते भू-स्खलन होने के कारण मार्ग ठप्प हो गए हैं। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। बस अड्डा प्रभारी नाहन सुख राम के अनुसार सराहां-कौलावालाभूंड, नाहन-कौलावाला भूंड, नाहन-हरिपुरधार व चौपाल-पांवटा साहिब आदि मार्गों समेत ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य संपर्क मार्ग ठप्प हो गए हैं। प्रशासन ने भी भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए मार्ग ठप्प होने वाले संभावित क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग द्वारा जे.सी.बी. मशीनें पहले ही मौके पर भेज दी हैं।

वामन द्वादशी मेला चढ़ा बारिश की भेंट
जिला में भारी बारिश के चलते वामन द्वादशी मेला भी बारिश के चलते प्रभावित रहा। पूजा-अर्चना समेत देवताओं के दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं को बारिश के कारण परेशानी झेलनी पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News