मंड में महिलाओं ने रोकीं क्रशर की गाड़ियां, पढ़ें क्या है मामला

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 08:38 PM (IST)

इंदौरा : पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत मंड क्षेत्र में क्रशर मालिकों व स्थानीय लोगों में तनाव बढ़ता जा रहा है। पिछले कई सालों से चल रही टू एंड फ्रो का अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं निकल पाया है। जहां ग्रामीण क्रशर से मालवाहक वाहनों के आवागमन को रोकने पर उतारू हैं तो वहीं दूसरी ओर क्रशर मालिकों को नियमानुसार क्रेशर स्थापित करने के बावजूद भी उनकी गाड़ियों को गुजरने न देने से अब तक लाखों रुपए के नुकसान का वहन उन्हें करना पड़ा है। लोगों में यह तनातनी पिछले दो सालों से चली आ रही है।

5 महिलाओं सहित अन्य पर मामला दर्ज
शनिवार को फिर पराल व फलाही गांव की महिलाओं ने देर शाम क्रेशर की गाड़ियों को रोका। मामला बिगड़ता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौका पर पहुंची व ग्रामीणों, महिलाओं को कानून हाथ में न लेने की अपील की लेकिन जब वे नहीं मानी तो पुलिस ने अवैध रूप से रास्ता रोके जाने पर कांता देवी, लीलो, दर्शना, बख्शो, सपना व अन्य पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 341,143 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। एस.डी.पी.ओ. नूरपुर साहिल अरोड़ा ने मामले की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News