वेनेजुएला पर दबाव बढ़ाने के लिए अमरीका करेगा कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 06:32 PM (IST)

वॉशिंगटनः  वेनेजुएला पर दबाव बनाने के लिए विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोम्पियो ने वेनेजुएला सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए जल्द ही चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई करने की बात कही। हालांकि, यह कार्रवाई सैन्य होगी या असैन्य, इस पर पोम्पियो ने कोई जानकारी नहीं दी।  एक  न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पोम्पियो ने कहा, "वेनेजुएला की लीडरशिप नागरिकों का भला करने में असफल रही है, इसलिए उस पर दबाव बनाना जरूरी है, ताकि वहां के लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी मिल सके।" 
PunjabKesari
अमरीका पहले भी वेनेजुएला की वामपंथी सरकार और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर कई प्रतिबंध लगा चुका है। ट्रम्प प्रशासन मादुरो को विपक्षी नेताओं को जेल में डालने और देश में लोकतंत्र खत्म कर तानाशाही थोपने का दोषी मानता है। राष्ट्रपति मादुरो के कार्यकाल में वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ाई है। देश में सालाना महंगाई में 2 लाख प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसकी वजह से लोगों को खाद्य सामग्री और दवाइयां खरीदने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुनियादी सुविधाओं में कमी के चलते ही हजारों नागरिक वेनेजुएला से ब्राजील और दूसरे दक्षिण अमेरिकी देशों में पलायन करने के लिए मजबूर हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News