भारत ने श्रीलंका को हराकर 2-0 की बढ़त बनाई

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 06:08 PM (IST)

कोलंबोः जेमिमा रोड्रिग्स (57) के शानदार अर्धशतक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को शनिवार को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।  सीरीज का दूसरा मैच वर्षा से धुल गया था जबकि भारत ने पहला मैच जीता था। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को आठ विकेट पर 131 रन पर रोकने के बाद भारत ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया।  

जेमिमा ने मात्र 40 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 57 रन की मैच विजयी पारी खेली। स्मृति मंधाना (6), मिताली राज (13) और तानिया भाटिया (5) के विकेट 57 रन तक गिर जाने के बाद जेमिमा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की मैच विजयी साझेदारी की।   
PunjabKesari

जेमिमा टीम के 113 के स्कोर पर आउट हुईं। वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 11 और अनुजा पाटिल ने नाबाद आठ रन बनाकर भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचाया।  इससे पहले श्रीलंका की पारी में कप्तान चामरी अटापट्टू ने 28, शशिकला सिरिवर्धने ने 35 और नीलाक्षी डी सिल्वा ने 31 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से अरुंधति रेड्डी ने 19 रन पर दो विकेट और कप्तान हरमनप्रीत ने एक ओवर में तीन रन देकर दो विकेट लिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News