अर्जुन अवाॅर्ड के लिए लंबा इन्तजार रहा, अब खेल रत्न पाने की कोशिश करूंगा: बोपन्ना

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय युगल विशेषज्ञ टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना अर्जुन अवाॅर्ड मिलने को सपना पूरा होना जैसा मानते हैं और उनका कहना है कि देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए उनकी कोशिशें जारी रहेंगी।  
PunjabKesari

अर्जुन अवाॅर्ड के लिए चुने गए 38 वर्षीया बोपन्ना का नाम खेल रत्न के लिए भी भेजा गया था लेकिन एशियाई खेलों में युगल स्वर्ण जीतने वाले बोपन्ना को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया। ये पुरस्कार 25 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में प्रदान किये जाएंगे। बोपन्ना यह पुरस्कार लेने के लिए खुद राष्ट्रपति भवन में मौजूद नहीं रहेंगे क्योंकि उस समय वह चीन में एक टूर्नामेंट चेंगदू ओपन में खेल रहे होंगे।  
PunjabKesari

बोपन्ना ने कहा, ''अर्जुन पुरस्कार के लिए मेरा इन्तजार लंबा रहा लेकिन यह पुरस्कार मेरे लिए काफी मायने रखता है। जब पिछले वर्ष मुझे इस पुरस्कार के लिए नहीं चुना गया था तो मेरा जैसे दिल ही टूट गया था। इसलिए इस बार मैं बहुत खुश हूं।'' उन्होंने साथ ही कहा, ''मैं अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की कोशिश करता रहूंगा ताकि मेरे नाम पर खेल रत्न के लिए विचार किया जा सके।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News