अंबाला के बाद फतेहाबाद में एक घर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 05:10 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): एक ओर अंबाला में तेज बरसात के कारण एक परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा था, वहीं फतेहाबाद में भी तेज बारिश ने एक घर को अपने चपेट में ले लिया। तेज बरसात के कारण आज़ाद नगर में एक मकान की छत गिर गई। छत गिरने घर में मौजूद परिजनों को छुटपुट चोंटे आई हैं, लेकिन घर में रखा सारा तहस-नहस हो गया।

PunjabKesari

मौजूदा लोगों ने बताया कि मकान की छत गिरने से एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। पीड़ित परिवार ने बताया कि मकान की छत गिरने से वे बेघर हो गए हैं। उनके पास केवल एक ही कमरा था, जिसमें बाप-बेटा, उसकी पत्नी व उसकी छोटी बच्ची रहते थे।

VIDEO: अंबाला में दर्दनाक हादसा, मिलने पहुंचे मंत्री विज पर फूटा परिजनों का गुस्सा

गौरतलब है कि अंबाला में तेज बारिश के कारण छत टूटन से दो बच्चों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हलका विधायक अनिल विज पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे थे, जहां परिजनों ने अस्पताल की कार्रवाई से नाराज मंत्री को वापस उल्टे पांव भेज दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static