यहां कूड़े के ढेर पर जोगिंद्रनगर शहर, बदबू से दुकानदार व लोग परेशान

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 05:04 PM (IST)

जोगिंद्रनगर  : स्वच्छता अभियान को जोगिंद्रनगर कस्बे में पलीता लग रहा है। जोगिंद्रनगर शहर में शायद ही कोई कोना ऐसा होगा जो साफ-सुथरा मिलेगा। हर गली व चौक पर कूड़ा-कर्कट ही दिखाई देता है। सेना कैंटीन के सामने का चौक व पुराने पी.एन.बी. के साथ बस स्टैंड को जाती गली के सामने कूड़े का ढेर लगा है, जिससे लोगों को इसके नजदीक से नाक बंद कर गुजरना पड़ रहा है। इस बाबत स्थानीय लोग कई बार शिकायत प्रशासन व नगर परिषद के पास कर चुके हैं मगर नगर परिषद आज तक इस गंभीर समस्या को हल करने में नाकाम रही है।

कूड़ा उठाने में नप रही नाकाम
शहरवासियों का कहना है कि नगर परिषद जोगिंद्रनगर कूड़ा उठाने में तो नाकाम ही रही है। लोगों का कहना है कि नप ने जहां पर कूड़ेदान रखे थे, वे उठा लिए हैं जिससे लोग यहां-वहां कूड़ा फैंक देते हैं। पहले कूड़ा फैंकने के लिए मछयाल के समीप एक डंपिंग साइट का निर्माण करवाया गया था मगर जैसे ही यह नई कमेटी आई, इसने वहां पर बेतरतीब ढंग से कूड़े को जमा करना शुरू कर दिया, जिस कारण वहां गंदगी फैली और वहां की स्थानीय जनता नगर परिषद के खिलाफ हो गई, जिस कारण यह मामला अब प्रदेश हाईकोर्ट में विचाराधीन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News