खेत में मगरमच्छ देख कर मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद आया काबू

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 04:56 PM (IST)

बहराइचः उत्तर प्रदेश में बहराइच किाले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के अन्तर्गत सुजौली वन क्षेत्र में शनिवार को गन्ने के खेत में मगरमच्छ दिखने से कुछ समय के लिये दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि सुजौली गांव के नवकापुरवा निवासी सुरेंद्र सिंह अपने गन्ने के खेत में गये थे। तभी वहां एक विशालकाय मगरमच्छ देखकर उन्होने शोर मचाया। खेत में मगरमच्छ होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग सुजौली को दी।  वन क्षेत्राधिकारी सुजौली प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को जाल लगाकर पकड़ा।श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ को सुजौली रेंज के वन क्षेत्र कोलिया गौडी जलीय क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static