कांग्रेस के पास न नीति है, न नेता: अमित शाह

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 04:35 PM (IST)

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस देश का भला नहीं कर सकती क्योंकि उसके पास न कोई नेता है और न ही कोई नीति है। एक दिन के राजस्थान दौरे पर आए शाह गंगापुर सिटी में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा,‘कांग्रेस देश का भला नहीं कर सकती, राजस्थान का भला नहीं कर सकती क्योंकि उसके पास न नेता है, न नीति।’  

केंद्र सरकार ने शुरू की एनआरसी की प्रक्रिया 
कांग्रेस द्वारा राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नेता का नाम घोषित नहीं किए जाने पर भी शाह ने चुटकी ली। उन्होंने सवाल किया ,‘जिस पार्टी का नेता तय न हो, जिस पार्टी की नीति तय न हो क्या उसे वोट देना चाहिए?’  शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित बनाने का काम किया है। शाह ने कहा कि करोड़ों की संख्या में देश में घुसे घुसपैठिए देश को दीमक की तरह चाट गए हैं जिन्हें निकालने के लिए केंद्र सरकार ने एनआरसी की प्रक्रिया शुरू की लेकिन ‘कांग्रेस को इससे भी दिक्कत है और उसे अपने वोट बैंक की चिंता है। लेकिन भाजपा सरकार एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर मतदाता सूची से हटाने का काम करेगी।’  

अंगद के पांव की तरह राजस्थान में भाजपा पार्टी
इसके साथ ही शाह ने दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजस्थान में अंगद के पांव की तरह है, जिसे कोई हटा नहीं सकता। उन्होंने याद दिलाया कि 2014 के आम चुनावों में यहां के मतदाताओं ने सभी 25 सीटें भाजपा की झोली में डाली थीं। शाह के अनुसार जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है राजस्थान दिन-दोगुनी व रात चौगुनी वृद्धि कर रहा है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक और कामरूप से कच्छ तक पूरे देश में विकास की गंगा बहाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News