DU: इस दिन होगा एमफिल-पीएचडी का इंटरव्यू

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्ली: सोमवार से दिल्ली यूनिवर्सिटी में एमफिल और पीएचडी के इंटरव्यू शुरू होने जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी के 20 से ज्यादा डिपार्टमेंट ने इसके लिए शैड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि एमफिल और पीएचडी दोनों के लिए इंटरव्यू अलग-अलग दिन होंगे।   

इसके अलावा अक्टूबर के पहले हफ्ते भी कई इंटरव्यू हैं। डिपार्टमेंट ऑफ मॉडर्न इंडियन लैंग्वेजेज में 25 को एमफिल और 27 सितंबर को पीएचडी को इंटरव्यू होगा। 
गौरतलब  है कि यूजीसी के गजेट 2016 के लागू करने के बाद इंटरव्यू क्वॉलिफाई करने के लिए 50% मार्क्स जरूरी हो गए थे। लेकिन इस बार कई स्टूडेंट्स क्वॉलिफाई नहीं कर पाए हैं। कुछ डिपार्टमेंट में तो एक भी रिजर्व्ड कैटिगरी के स्टूडेंट्स ने क्वॉलिफाई नहीं किया। 

इसके बाद रिजर्वेशन पॉलिसी की बात करते हुए स्टूडेंट्स ने डीयू और यूजीसी के बाहर काफी प्रदर्शन किए, अब यूजीसी ने रिजर्व्ड कैटिगरी के लिए 5% छूट का एलान किया। इस छूट के साथ अब डीयू में स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार हो चुकी है। ज्यादातर डिपार्टमेंट में इंटरव्यू 24 से 28 सितंबर के बीच होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News