दुकानदार ने किसान को खराब धान का बीज देकर मारी हजारों की ठगी

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 04:22 PM (IST)

संगत मंडी(मनजीत): गांव गुरुसर सैणेवाला में गांव के एक किसान को दुकानदार ने धान का 6 एकड़ बीज खराब देकर हजारों रुपए की ठगी मारी है। 

किसान जसप्रीत सिंह पुत्र गुरतेज सिंह ने बताया कि उसने बठिंडा डबवाली रोड पर खेतीबाड़ी रिसर्च सैंटर के सामने बनी एक दुकान से 6 एकड़ धान के लिए 212 किस्म का बीज खरीदा था परन्तु धान समय से पहले ही निशर गया। उक्त किसान ने जब दुकानदार के पास पहुंच की तो दुकान बंद थी। जब किसान ने दुकानदार द्वारा बिल पर दिए मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया तो वे भी बंद आ रहे थे। 


किसान ने इसकी शिकायत ब्लाक संगत के खेतीबाड़ी कार्यालय में की। किसान ने बताया कि उसका धान समय से पहले गर्मी में ही पक चुका है जिस कारण उसका झाड़ नामात्र ही रह गया। उसने संबंधित विभाग से मांग की है कि खराब बीज देने वाले दुकानदार के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News