नाके पर पुलिस को देख भागा युवक, पकड़े जाने पर खुली पोल

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 03:47 PM (IST)

सरकाघाट: सरकाघाट पुलिस की विशेष टीम ने चोलथरा के पास नाके के दौरान एक युवक के कब्जे से 191 ग्राम चरस बरामद की है। डी.एस.पी. चंद्रपाल ने कहा कि जब पुलिस टीम मुंडखर मंदिर के नजदीक चोलथरा में नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रही थी तो इसी दौरान कोठी की ओर से एक युवक हाथ में बैग उठाए आया। जब उसने सामने पुलिस को देखा तो घबरा कर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसकी कोशिश को नाकाम करते हुए उसे दबोच लिया।

पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 191 चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान आशीष कुमार (29) पुत्र भूप सिंह निवासी कोठी (चोलथरा) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। डी.एस.पी. ने लोगों से नशाखोरी के धंधे में जुटे असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस को देने का आग्रह किया है ताकि युवा वर्ग इसकी चपेट में आने से बच सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News