सोना 250 रुपए लुढ़का, चांदी तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर पीली धातु में बड़ी गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 250 रुपए लुढ़ककर एक सप्ताह के निचले स्तर 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, चांदी 70 रुपए चमककर 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर 38,150 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। 

PunjabKesariअंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में बड़ी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोने में बड़ी गिरावट रही, जिसका असर शनिवार को स्थानीय बाजार में दिखा। लंदन और न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर वहां सोना हाजिर 6.90 डॉलर फिसलकर 1,199.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा आठ डॉलर टूटकर 1,203.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

PunjabKesariडॉलर के मजबूत होने से सोने पर पड़ा दबाव 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव पड़ा है। डॉलर में तेजी से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए पीली धातु का आयात महंगा हो जाता है। इससे सोने की मांग घटती है और उसकी कीमत में गिरावट आती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की नरमी के साथ 14.28 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News