UP: कानपुर के पास हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची शताब्दी एक्सप्रेस

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 02:34 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नई दिल्ली से लखनऊ आ रही 2004 शताब्दी एक्सप्रेस गुरुवार को हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। जानकारी मुताबिक कानपुर सेंट्रल से ट्रेन सही समय पर रवाना हुई। ट्रेन अभी कानपुर पुल बायां किनारा से करीब 200 मीटर दूर ही पहुंची थी कि उन्नाव के शुक्लागंज क्षेत्र में एक खेत पर पंतग उड़ा रहे बच्चों का मांझा ओएचटी लाइन से उलझ गया। इस बीच ट्रेन का पिंटो भी मांझा से उलझा और तेज धमाके के साथ ओएचटी लाइन ट्रिप हो गई। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इस घटना से ट्रेन के महत्वपूर्ण उपकरण को नुकसान पहुंचा और ट्रेन जस की तस खड़ी हो गई।

अचानक से हुए तेज धमाके की अावाज सुनकर कई यात्री ट्रेन से बाहर आ गए। घटना का पता लगते ही रेलवे का तकनीकी दल मौके पर पहुंचा और तकनीकी खामी को दूर करने लगे। लगभग 20 मिनट तक ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही। इस दौरान कानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटना की हकीकत जानने का प्रयास कर रहे हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static