PM मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को लिखा पत्र

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 02:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत बीमा कार्यक्रम की महत्ता और फायदों के बारे में झारखंड के लाभार्थियों को दो पृष्ठ का खास पत्र भेजा है। प्रधानमंत्री रविवार को झारखंड से ही इस योजना की शुरुआत करेंगे। 
PunjabKesari

एक सरकारी अधिकारी ने जानकारी दी कि सरकार देश भर के 10.74 करोड़ लाभार्थियों को इसी तरह के पत्र भेजेगी। अधिकारी ने कहा कि झारखंड के 57 लाख परिवारों को रविवार की सुबह यह पत्र मिल सकता है।
PunjabKesari

पत्र में कहा गया कि लाभांवित परिवार अपने इलाके और देशभर के किसी भी हिस्से में योजना में दर्ज सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खास रूप से भेजे गए पत्र में कहा गया कि मुझे उम्मीद है कि आपको खर्च एवं परेशानियों की चिंता किये बिना उचित उपचार प्राप्त होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News