हमीरपुर में हुई पूर्व सैनिकों की इस मुद्दे को लेकर बैठक (Video)

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 01:58 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंद): पूर्व सैनिकों को  वन रैंक वन पेंशन का लाभ ठीक ढंग से नहीं मिल पाने पर उनमे गहरा रोष पनप रहा है। जिस कारण हमीरपुर में पूर्व सैनिक कल्याण संघर्ष समिति की बैठक अध्यक्ष बृजलाल धीमान की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर मंथन किया गया। बैठक में हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना व बिलासपुर के पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। 

बृज लाल धीमान ने रोष जताते हुए कहा कि जब वे फौज में थे तो हमारी जमीनों का बंदोबस्त किया गया वे सही नहीं था। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे पूर्व सैनिकों के हित में इस मसले को लेकर संज्ञान लें। साथ ही मांग की है कि समस्याओं का हल निकाला जाए। बृज लाल धीमान ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन का लाभ पूर्व सैनिकों को नहीं मिल रहा है। वन रैंक वन पेंशन में कई त्रुटियां हैं जिसे सुधारा जाए। उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह  जल्द पूर्व सैनिकों की आवाज को आगे पहुचाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News