अकाली नेता कुलदीप सिंह द्वारा लगाए आरोप बेबुनियाद

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 01:11 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): ब्लाक समिति व जिला परिषद के चुनावों से 2 दिन पहले गांव लुहारा की सरपंच जसविंद्र कौर के पति व सीनियर अेकाली नेता कुलदीप सिंह संधू पर रात के समय 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने घर के गेट समक्ष खड़े होकर 4 फायर कर जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले के उपरांत अकाली नेता व गिद्दड़बाहा के हलका इंचार्ज हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों द्वारा कुलदीप सिंह संधू के घर प्रैस कांफ्रैंस की गई। इस दौरान अकाली नेता कुलदीप सिंह ने हलका इंचार्ज डिंपी ढिल्लों की हाजिरी में गांव के ही सीनियर कांग्रेसी नेता जसपाल सिंह पूर्व सरपंच, हरविंद्र सिंह हैपी, राजू सिंह नंबरदार, गुरदीप सिंह दीपा, गुरदास सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे कि यह फायरिंग इन कांग्रेसी नेताओं द्वारा गिद्दड़बाहा के विधायक अमरिंद्र सिंह राजा वडिंग की सह पर करवाई गई। 

 इस पूरे मामले के संबंध में आज गांव लुहारा में कांग्रेसी नेता हरविंद्र सिंह हैपी के घर पर आयोजित एक प्रैस कांफ्रैंस में उन्होंने कहा कि अकाली नेता कुलदीप सिंह द्वारा लगाए आरोप बेबुनियाद व झूठे हैं। इस अवसर जसपाल सिंह, अमृतपाल सिंह, नीटा सिंह, गुरमेल सिंह, राजा मान, इकबाल सिंह, गुरजंट सिंह, दरबारा सिंह, अवतार सिंह, जगसीर सिंह आदि समेत बड़ी संख्या में गांव के समूह कांग्रेसी वर्कर व नेता मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News