पाक ने चीन में प्रताड़ित उइगर मुसलमानों के हक में उठाई आवाज

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 11:13 AM (IST)

बीजिंग: चीन के पश्चिम में सुदूरवर्ती शिनजियांग क्षेत्र में अल्पसंख्यक उइगुर समुदाय के दस लाख लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबरें सामने आने के बाद  पाकिस्तान ने  इस मुद्दे पर आवाज उटाते हुए चीन में उइगर समुदाय पर लगी पाबंदी में ढील देने का अनुरोध किया है। ‘डॉन’ अखबार के मुताबिक, धार्मिक और अंतरधार्मिक सौहार्द मामलों के लिए पाकिस्तान के संघीय मंत्री नुरूल हक कादरी और चीनी राजदूत याओ जिंग के बीच इस सप्ताह यहां बैठक में उइगुर पर पाबंदी का मुद्दा उठा। 
PunjabKesari
चीनी मुसलमानों से संबंधित मुद्दे पर चुप्पी बनाए रखने की परंपरा तोड़ते हुए कादरी ने कहा कि चीन के शिनजियांग प्रांत में वे सभी मुसलमान कई तरह की पाबंदी का सामना कर रहे हैं  जिनमें ढील जी जानी जरूरी है। कादरी ने चीनी दूत से कहा कि पाबंदी से प्रतिक्रिया में अतिवादी विचारधारा के प्रसार की आशंका है। दोनों नेताओं के बीच शिनजिआंग और पाकिस्तान से जुड़े धार्मिक विद्वानों के बीच वार्ता पर भी चर्चा हुई। चीनी दूत ने कहा कि चीन में दो करोड़ मुसलमान रहते हैं और उन्हें अपने धर्म के पालन की पूरी स्वतंत्रता हासिल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News