बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष ने संभाला पदभार, कहा- याचक की भूमिका में नहीं रहेगी कांग्रेस

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 12:12 PM (IST)

पटनाः मदन मोहन झा ने शुक्रवार को बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष का पदभार संभाला। पदग्रहण समारोह में मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस अब याचक की भूमिका नहीं निभाएगी और ना ही वह टिकट के मामले पर सहयोगियों के सामने झुकेंगे। वहीं दूसरी तरफ इस समारोह में कांग्रेस दो फाड़ में नजर आई। कुछ वरिष्ठ नेताओं ने पदग्रहण समारोह से दूरी बनाकर रखी।

कांग्रेस के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की पहले से सूचना होने के बावजूद भी बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा, विधायक दल के नेता सदानंद सिंह मंच पर नजर नहीं आए। हालांकि इन नेताओं ने समारोह में शामिल ना होने पर सफाई भी पेश की। 

इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का समय आने वाला है। कुछ ही समय में चारों तरफ कांग्रेस ही कांग्रेस नजर आएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक मजबूत टीम बनाई है जिसके चलते पार्टी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। मदन मोहन झा ने कहा कि अब हम याचक बनकर नहीं रहेंगे बल्कि अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static