रोडवेज परिचालक ने डूबते बच्चे को बचाया

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 11:58 AM (IST)

गोहाना(अरोड़ा): हरियाणा रोडवेज विभाग के परिचालक रविंद्र ने गांव कटवाल के निकट रजबाहे में बहे बच्चे की जान बचा ली। परिचालक ने कपड़ों सहित ही रजबाहे में छलांग लगाई और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। रजबाहे पर कपड़े धो रही बच्चे की मां ने परिचालक का आभार व्यक्त किया। खरखौदा मार्ग स्थित गांव कटवाल के बस अड्डे के निकट से रजबाहा गुजर रहा है। गांव कटवाल की एक महिला रजबाहे पर कपड़े धाने के लिए पहुंची।

 महिला के साथ उसका करीब 4 साल का बच्चा भी था। बच्चा खेलते-खेलते रजबाहे में गिर गया और पानी के बहाव में बह गया। महिला ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। इसी दौरान खरखौदा से हरियाणा रोडवेज की बस वहां पहुंची थी। परिचालक रविंद्र ने बस रुकवाई और दौड़ कर महिला के पास पहुंचा।  वहां पहुंचने पर पता चला कि महिला का बच्चा रजबाहे में पानी में बह गया है। रविंद्र ने रजबाहे में छलांग लगा दी और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। रविंद्र रोडवेज विभाग के गोहाना सब डिपो में कार्यरत है और वह गोहाना-खरखौदा रूट की बस पर सेवा दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static