डी.सी. ने पोलिंग बूथों का दौरा कर गिनती वाले केंद्रों को किया ड्राई-डे घोषित

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 11:59 AM (IST)

कपूरथला (पंजाब केसरी टीम): जिला परिषद व पंचायत समिति की होने वाली वोटों की गिनती को देखते हुए जहां जिला भर में सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं वहीं जिलाभर में 22 सितम्बर को 5 स्थानों पर वोटों की गिनती होगी। यह बातें जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर कपूरथला मोहम्मद तैयब ने विभिन्न गिनती केंद्रों का दौरा करने के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 5 ब्लाकों में शनिवार को निर्धारित गिनती केंद्रों में वोटों की गिनती की काम सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगा। इस दौरान कपूरथला ब्लाक की वोटों की गिनती विरसा विहार कपूरथला, ब्लाक ढिलवां की गिनती जगीरी लाल लूबां सीनियर सैकेंडरी स्कूल, ब्लाक नडाला की गिनती गुरू नानक प्रेम कर्मसर कालेज नडाला, ब्लाक सुल्तानपुर लोधी की गिनती बी.डी.पी.ओ. कार्यालय सुल्तानपुर लोधी, ब्लाक फगवाड़ा की रामगढिय़ा पॉलीटैक्नीकल कालेज कपूरथला में की जाएगी।

जिन स्थानों पर वोटों की गिनती होगी वहां ड्राई-डे घोषित किया गया है। इन स्थानों पर शराब के ठेके बंद करने के साथ-साथ लोगों द्वारा शराब स्टाक करने पर पूर्ण पाबंदी होगी। वोटों की गिनती के लिए 250 से अधिक स्टाफ को लगाया गया हे। वहीं सभी 5 केंद्रों में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। हर टेबल पर एक गिनती सहायक, एक गिनती सुपरवाइजर तथा एक माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है।  उन्होंने सभी रिटॄनग अधिकारियों को गिनती का काम सही तरीके से करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी-कम-ए.डी.सी. जनरल अवतार सिंह भुल्लर तथा एस.डी.एम. कपूरथला डा. नयन भुल्लर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिले में शनिवार को होने वाली वोटों की गिनती को लेकर कपूरथला पुलिस ने सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News