UPSC: जियोलॉजिस्ट का रिजल्ट जारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 11:37 AM (IST)

नई दिल्ली:  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इसी साल हुई कम्बाइंड जियो-साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये परीक्षा जून-जुलाई महीने में आयोजित हुई थी। जिसके बाद से ही अभ्यर्थी अपने रिजल्ट के इंतजार में थे छात्र अब अपना रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

आपको बता दें कि अब लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा। लेकिन इंटरव्यू से पहले चयनित अभ्यर्थियों को एक डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कराना होगा। ये फॉर्म लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 12 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक भरा जा सकेगा। इस फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेजों को स्कैन कराकर भी भेजना होगा। वही इसके आगे की प्रक्रिया की जानकारी 21 अक्तूबर के बाद जारी की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News