भारत ने न्यूयॉर्क में होने वाली बैठक कर दी रद्द, पाकिस्तान ने कहा ‘आश्चर्यजनक’

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 10:54 AM (IST)

पेशावरः भारत-पाक के विदेश मंत्रियों की मुलाकात को रद्द करने के बाद पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्यूयॉर्क में यूएन महासभा के दौरान दोनों मुल्कों के  विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली मुलाकात रद्द करने का भारत का फैसला काफी आश्चर्यजनक है। यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान ने शनिवार को दी। उसका कहना है कि आतंरिक दबाव में भारत ने शांति वार्ता का मौका एक बार फिर गंवा दिया।

इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने  बताया, 'कल  घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री न्यूयॉर्क में मुलाकात करेंगे लेकिन  उसके बाद दो घटनाएं हुईं जिसमें हमारे जवानों के साथ बर्बरता की गई थी।सैनिकों की हत्या से पाकिस्तान का दोहरा चरित्र फिर सामने आ गया।  हमने बातचीत इसलिए रखी थी क्योंकि पाक प्रधानमंत्री ने शांति के पक्ष में भारत को चिट्ठी लिखी थी  लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का असली चेहरा कैसा है इसलिए इन बदली हुई परिस्थितियों में भारत पाक के विदेश मंत्रियों के बीच कोई मुलाकात न करने का फैसला लेना पड़ा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News