DU: प्रदर्शन से नहीं हुआ काम छात्र बैठे भूख हड़ताल पर

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 09:38 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के छात्र पिछले कई दिनों से अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।  लेकिन डीयू प्रशासन के कानों तक जूं नहीं रेंग रहा है।

ऐसे में छात्र अब भूख हड़ताल पर बैठ गए है। दरअसल, छात्र कोर्स की फीस को लेकर हड़ताल पर बैठे है। छात्रों का कहना है कि कहने को इस कोर्स की फीस 67 हाजार है जोकि किसी भी केंद्रीय विवि. से  सबसे ज्यादा फीस है। इसकी वजह से गरीब तबके बच्चा यहां पर पढ़ नहीं पाएगा।

छात्र प्रकाश ने बताया कि अगर फीस के हिसाब से सुविधा मिलती, तो फीस की रकम खलती नहीं। लेकिन यहां पर फीस तो निजी इंस्टीच्यूट की तरह है। लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। ऐसे में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छात्रों की बुनियादी सविधा तक मौजूद नहीं है। जैसे कि किताबें, मीडिया लैब, क्लास रूम, हॉस्टल जैसी बुनियादी मांग है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News