पर्यावरण की बेहतरी के लिए करें अधिक प्लांटेशन : सोनी

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 08:23 AM (IST)

चंडीगढ़/रूपनगर(ब्यूरो/विजय): पर्यावरण मंत्री पंजाब ओम प्रकाश सोनी ने घनौली नजदीक लोधी माजरा स्थित अंबुजा फैक्टरी का दौरा किया। अपने इस दौरे के दौरान पर्यावरण मंत्री द्वारा कंपनी की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया गया और कंपनी की तरफ से समाज कल्याण के किए जा रहे कार्यों संबंधी भी जानकारी हासिल की गई।

सोनी ने कंपनी प्रबंधकों को आदेश दिया कि पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए और अधिक प्लांटेशन की जाए और फैक्टरी और इसके आसपास के इलाकों में वन अधीन क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए प्रयास करें। सोनी ने कहा कि कंपनी को अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी को देखते हुए इस क्षेत्र के विकास के लिए और प्रयास करने चाहिएं, जिससे इस क्षेत्र के नौजवान लड़के-लड़कियों का भविष्य बेहतर बन सके। इसके अलावा इस क्षेत्र के शिक्षा स्तर को ऊपर उठाने के लिए कंपनी को इस क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को अडॉप्ट करना चाहिए। इस मौके पर्यावरण विभाग के चीफ इंजीनियर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News