रेवाड़ी गैंगरेप मामला: कोर्ट ने 4 दिन अौर बढ़ाया अारोपी निशु का रिमांड

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 02:07 PM (IST)

रेवाड़ी(ब्यूरो): रेवाड़ी गैंगरेप मामले में गिरफ्तार 3 अारोपियों को पुलिस ने कनीना कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने मुख्यारोपी नीशू का चार दिन का रिमांड और बढ़ा दिया । हालाकि अन्य दो अारोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें पहली पेशी के दौरान कोर्ट ने सभी अारोपियों को चार दिन के रिमांड पर भेजा था। रिमांड के 4 दिन बीत जाने के बाद फिर तीनों अारोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से वारदात को अंजाम देने वाले मुख्यरोपी को 4 दिन के रिमांड पर भेजा गया है, जबकि दो अन्य अारोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 

गौरतलब है कि 19 वर्षीय छात्रा बृहस्पतिवार की सुबह घर से कोचिंग के लिए निकली थी। जब वह कनीना बस स्टैंड के समीप खड़ी थी तो उसी के गांव के पंकज, मनीष व निशु उसे मिले। उन्होंने छात्रा को अपनी गाड़ी में लिफ्ट देकर पानी पीने को कहा। पानी में नशीला पदार्थ पहले से ही मिलाया हुआ था। वे उसे अपहरण कर झज्जर की सीमा के खेतों में बने एक कुएं पर ले गए। वहां उनके और भी साथी मौजूद थे। उन्होंने नशे की हालत में छात्रा से गैंगेरेप किया और तत्पश्चात वे उसे वापस देर शाम कनीना बस अड्डे पर ही बेसुध हालत में फैंककर फरार हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static