आई.जी. विभूराज से मुलाकात कर लौटी पीड़िता, जल्द कलमबद्ध होंगे बयान

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 01:05 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): ए.आई.जी. क्राइम रणधीर सिंह उप्पल पर सैक्सुअल ह्रासमैंट के आरोप लगाने वाली लॉ स्टूडैंट ने आज जांच अधिकारी आई.जी. क्राइम अगेंस्ट वूमैन विभूराज से मुलाकात की और उन्हें मौखिक रूप से पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। पीड़िता 1-2 दिन में ए.आई.जी. क्राइम द्वारा की जा रही ह्रासमैंट के बारे में लिखित बयान देगी, जिसकी पुष्टि आई.जी. विभूराज ने की। उन्होंने कहा कि आज पीड़िता के साथ उनकी मुलाकात हुई थी मगर अभी उसके बयान नहीं लिए गए।

जांच पूरी होने तक इस पर कुछ भी कहना संभव नहीं है। पीड़िता पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर खुलकर ए.आई.जी. क्राइम रणधीर सिंह उप्पल पर सैक्सुअल ह्रासमैंट के आरोप लगा रही थी, जिसके बारे में उसने फेसबुक पर वीडियों व अपनी पोस्ट भी अपलोड की थी। 

आई.जी. क्राइम अगेेंस्ट वूमैन ने शुरू की जांच
डी.जी.पी. पंजाब द्वारा आई.जी. क्राइम अगेंस्ट वूमैन विभूराज को सौंपी गई जांच में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आज लॉ स्टूडैंट ने मुलाकात के बाद ‘पंजाब केसरी’ के साथ एक विशेष बातचीत की, जिसमें उसने साफ कर दिया कि वह आने वाले दिनों में लिखित रूप से आई.जी. रणधीर सिंह के खिलाफ बयान कलमबद्ध करवाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News