''बगैर सोच विचार’के प्रतिक्रिया की आवश्यकता नहीं: भाटिया

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 12:33 AM (IST)

नई दिल्लीः फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के राफेल विमान सौदे पर दिये गये बयान के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि ‘बगैर सोच विचार’ के प्रतिक्रिया की आवश्यकता नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ओलांद के बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबानी हमला करने के कुछ ही घंटों के भीतर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक न्यूज चैनल को दिये बयान में कहा,‘’बयान की सत्यता स्थापित करने की जरूरत है और हम बगैर सोच विचार के इसपर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि यह स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी अपने 10 साल के लंबे कार्यकाल के दौरान सौदा नहीं कर सकी और हो सकता है कि वह (कांग्रेस ) कमीशन को लेकर व्यस्त रही हो।

भाटिया ने कहा कि रिलायंस डिफेंस के अलावा 72 अन्य कंपनियों को ऑफसेट ठेका दिया गया, लिहाजा यह कहना व्यर्थ होगा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठगंधन (एनडीए) सरकार इन सभी कंपनियों को ठेका दिलाने में शामिल है। उन्होंने कहा,‘’सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं थी। यह स्वयं स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि इसमें पारदर्शिता बरती गयी।‘’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News