सभी 164 बूथों पर दोबारा पोलिंग करवाई जाए : शिअद

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 12:18 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल ने राज्य चुनाव आयोग को अपील की है कि शेष 110 पोलिंग बूथों पर दोबारा वोट डलवाने व वोटरों और उम्मीदवारों के साथ इंसाफ के लिए संबंधित हलकों में गिनती मुल्तवी की जाए। इसके अलावा शिअद ने गिनती केंद्रों के अंदर व बाहर वीडियोग्राफी की भी मांग की।

आयोग को पत्र लिख पार्टी के प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा ने 8 जिलों के 54 पोलिंग स्टेशनों पर दोबारा पोङ्क्षलग के लिए कमीशन का धन्यवाद किया। साथ ही हैरानी जताई कि शेष 110 बूथों पर दोबारा पोलिंग क्यों नहीं करवाई गई, जबकि इन पर भी कब्जे किए गए थे। डा. चीमा ने 164 बूथों की सूची भेजी है, जहां कांग्रेसियों ने बूथों पर कब्जे किए थे।

वोटों की गिनती के समय हेराफेरी की आशंका जाहिर करते हुए डा. चीमा ने कहा कि अधिकारियों ने उम्मीदवारों के खाली फार्मों पर ही दस्तखत करवा लिए थे जिनका परिणाम घोषित करते समय दुरुपयोग किया जा सकता है। उन्होंने आयोग को फार्मों को बदलने की अपील की ताकि परिणामों की घोषणा के बाद ही उम्मीदवारों के हस्ताक्षर हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News