पंजाब में निवेश करें रियल एस्टेट कम्पनियां : तृप्त बाजवा

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 11:33 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब के भवन निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री तृप्त रजिंद्र सिंह बाजवा ने भवन निर्माण और रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी कम्पनियों को पंजाब में पूंजी निवेश का न्यौता दिया है। बाजवा कन्फैडेशन ऑफ रियल एस्टेट डिवैल्पर्स ऑफ इंडिया (करडई) द्वारा करवाई गई इन्वैस्ट मीट में आए कारोबारियों को संबोधित कर रहे थे। बाजवा ने कहा कि कारोबारी कम्पनियों को राज्य की नीतियों, कानूनों और नियमों की तुरंत जानकारी देने के लिए इन्वैस्टमैंट प्रोमोशन ब्यूरो की स्थापना कर सभी संबंधित विभागों को इसके साथ जोड़ दिया गया है जिससे हर कारोबारी को एक ही छत के नीचे सारी जानकारी मिल सके।

भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के योजनाबद्ध और समान विकास के लिए वचनबद्ध है। इसलिए मान्यता प्राप्त कम्पनियों की तरफ से किए जा रहे विकास को उत्साहित किया जाएगा। बाजवा ने कहा कि गैर-प्रवानित और अनियोजित कॉलोनियों को एक बार रैगुलर करने के बाद बार-बार बनने से सख्ती से रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी जमीनों में मकान बनाने संबंधी भी कोई नीति बनानी पड़ेगी, क्योंकि समय पाकर ये मकान भी गैर-प्रवानित कॉलोनियों का रूप धारण कर लेते हैं। इस मौके पर पर्यावरण अनुकूल प्रोजैक्ट बनाने के लिए 13 कम्पनियों को सम्मानित भी किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News