इंडियन टैक्नोमैक कंपनी में चोरी करते 4 धरे, पुलिस रिमांड पर भेजे

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 10:50 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): गुरु की नगरी पांवटा साहिम में करोड़ों के टैक्स घोटाले के कारण बंद हुई इंडियन टैक्नोमैक कंपनी में रात के समय चोरी करते हुए माजरा पुलिस ने 4 चोरों को रंगे हाथ पकडऩे मे कामयाबी हासिल की। चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। माजरा थाने के एस.एच.ओ. मोहर सिंह ने बताया कि माजरा में चोरी करने वाले 4 युवकों को पुलिस ने पकड़ा और उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया है।

ऐसे ही जारी रहेगी पुलिस की मुहिम
उन्होंने बताया कि चोरों के खिलाफ पुलिस की मुहिम यूं ही जारी रहेगी। बता दें कि यह कंपनी लंबे समय से बंद पड़ी है और यहां पर हर समय चोर उचक्के चोरी करने के लिए आते हैं । इससे पहले भी यहां पर चोरी करते हुए चोरों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News