यहां शिया नहीं सुन्नी समुदाय मनाता है मुहर्रम, रियासतकाल से निभाई जा रही पंरपरा

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 10:27 PM (IST)

नाहन (सतीश): नाहन शहर में मुहर्रम को मनाने की रिवायत कुछ खास है वह इसलिए क्योंकि देश के अन्य हिस्सों में जहां मुहर्रम मुस्लिम समाज का शिया समुदाय मनाता है वहीं नाहन में इसका आयोजन सुन्नी समुदाय द्वारा किया जाता है। सुन्नी समुदाय यहां रियासतकालीन समय सेे मुहर्रम का आयोजन करता आ रहा है। मुहर्रम का आयोजन मुस्लिम समाज द्वारा इमाम हुसैन की याद में किया जाता है जो नैतिकता की लड़ाई में कर्बला के मैदान में परिवार सहित शहीद हो गए थे।
PunjabKesari
हिंदू, सिख सहित कई धर्म के लोग होते हैं शामिल
खास बात यह भी है कि नहान में मुहर्रम के दौरान जब समुदाय के लोगों द्वारा ताजिए निकाले जाते हैं तो इसमें न केवल मुस्लिम समुदाय बल्कि हिंदू, सिख सहित कई धर्म के लोग शामिल होते हैं, जिससे आपसी भाईचारे का एक सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिलता है।
PunjabKesari
नाहन शहर में कुल 4 ताजिया शहर की विभिन्न मस्जिदों सेे निकाले जाते हंै जो देर शाम ऐतिहासिक जामा मस्जिद में इकट्ठे होते हैं। ताजिया देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग यहां पहुंचते है। निश्चित तौर पर नाहन में मुहर्रम के दौरान पेश आने वाली तस्वीर अपने आप मे खास है। उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी यही सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहेगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News