राणा बोले-बाबा रामदेव के बाद भाजपा नेताओं को भी सताने लगा हार का डर

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 09:57 PM (IST)

सुजानपुर: विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई की वजह से बाबा रामदेव को तो भाजपा का जहाज डूबने का एहसास होने पर उन्होंने सार्वजनिक रूप से भाजपा के लिए प्रचार करने से तौबा कर ली है, ऐसे में अब रामदेव के बाद हिमाचल के भाजपा नेताओं को भी शायद चुनावों में लुटिया डूबने की चिंता सताने लगी है। यही वजह है कि शिमला में आयोजित मंथन बैठक में भाजपा नेताओं ने पैट्रोल, डीजल व खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों को पार्टी के लिए खतरा बताना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई के तीखे नश्तरों की चुभन से देश की जनता कराह रही है।

भाजपा को धोबी पटका देने की तैयारी में है जनता
उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों और महंगाई के मोर्चे पर अपनी असफलताओं को लेकर दिन-रात पानी पी-पीकर कांग्रेस को कोसने वाली भाजपा के नेताओं को भी अब यह एहसास होने लगा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में देश की जनता वायदाखिलाफी के लिए भाजपा को धोबी पटका देने की तैयारी में है। इसलिए शिमला में आयोजित मंथन बैठक में भाजपा नेताओं ने भी महंगाई को भाजपा की संभावनाओं के लिए खतरा करार देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को जनता की नहीं बल्कि सिर्फ  वोट की चिंता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News